रक्तदान कर 10 लोग बने महादानी

अहिरौली राजा बाजार में रक्तदान शिविर का आयोजन



टेकुआटार। अहिरौली राजा बाजार में शनिवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। इसमें 10 लोगों ने रक्तदान कर महादानी बने। शिविर का आयोजन सुख-दुख सेवा समिति व एचडीएफसी बैंक के संयुक्त अगुवाई में कराया गया।
इस रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। एक यूनिट खून किसी का जीवन बचा सकता है। समाज के लोगों से रक्तदान की अपील की। इसमें रमाकांत मिश्र, धर्मेंद्र गुप्ता, राजू वर्मा, नंदन वर्मा, निखिल राव, संदीप जायसवाल, छोटेलाल पटेल, जमुद्दीन, अजय जायसवाल, कौशल जायसवाल ने रक्तदान किया। इस मौके पर दिव्येंदु मणि त्रिपाठी, अजय गोविंद राव उर्फ शिशु, दिनेश गुप्ता, एसओ कसया ज्ञानेंद्र कुमार राय, सतवंत यादव, संदीप जायसवाल, प्रशांत किशोर, अमन, अमित, रमेश, रवि यादव, चंदन वर्मा आदि मौजूद रहे।
इन्होंने ने निभाई सहभागिता
अहिरौली राजा बाजार में आयोजित रक्तदान शिविर में स्वास्थ्य विभाग के डा. अब्दुल कलाम, लल्लन प्रसाद गुप्ता, अरविंद कुमार राय, अश्विनी मणि त्रिपाठी, जावेद आलम, दिलीप उपाध्याय, राकेश मिश्रा, क्षमा मिश्रा, मार्कण्डेय यादव, सुरेंद्र कुमार, ब्रह्म सिंह, इसत्याक अहमद, सत्यप्रकाश राव, प्रशांत पांडेय, विवेक श्रीवास्तव, पंकज राव, आदित्य राव, प्रद्युम्न सिंह, गौरव श्रीवास्तव ने अपनी निभाई सहभागिता।