आज गोरखनाथ मंदिर में ईमानदारी की मिसाल पुलिस द्वारा फिर पेश की गई एक SSB के जवान जिसका नाम राम आशीष पुत्र श्री हरिवंश प्रसाद निवासी दाउदपुर थाना कैंट जनपद गोरखपुर अपने परिवार के साथ गोरखनाथ मंदिर में मेला घूमने आए थे जो मेला घूमते समय उनकी जेब से 18 हजार रुपये गिर गए थे।।जिसको मेला डयूटी में तैनात SI राहुल सिंह शाहपुर, SI आलोक कुमार PS पडरौना, SI राजेश कुमार यादव PS नेबुआ नौरंगिया कुसीनगर द्वारागिरा पाया गया जिसको मेला थाना पे जमा कराया गया जिसे मेला थाना द्वारा ढूढ़कर उन रुपये के असली हकदार को वापस कर परेशान SSB जवान के चेहरे पे मुसकान वापस की गई
आज गोरखनाथ मंदिर में ईमानदारी की मिसाल पुलिस द्वारा फिर पेश की गई