बच्चों का शोर सुन लोग इकट्ठा हो गए।

कुशीनगर: नगर स्थित केएल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य संजय कुमार गुप्ता ने बुधवार को कोतवाली में तहरीर देकर स्कूली बस से जा रहे बच्चों की कुछ मनबढ़ ट्रैक्टर चालक, मजदूर व युवकों द्वारा पिटाई किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


तहरीर में प्रधानाचार्य ने कहा है कि बुधवार को दोपहर में छुट्टी होने पर स्कूल की बसें बच्चों को लेकर उनके घर छोड़ने जा रहीं थीं। नगर के अहिरटोली के समीप ईंट लदे दो ट्रैक्टर-ट्राली सड़क पर खड़ी कर चालक व मजदूर कहीं चले गए थे। रास्ता बंद होने के चलते बस चालक व बच्चों ने जब आवाज लगाई तो ट्रैक्टर चालक व मजदूर नाराज हो गए। सड़क से ट्रैक्टर-ट्राली हटाने पर वे भड़क गए और बस में चढ़कर बच्चों को मारने-पीटने लगे। इस दौरान अहिरटोली के भी आधा दर्जन युवक आ गए और बच्चों को पीटने लगे। बच्चों का शोर सुन लोग इकट्ठा हो गए। भीड़ बढ़ती देख आरोपित भागे। कोतवाल पवन कुमार सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में है, जांच चल रही। जांच बाद कार्रवाई होगी।